सीकर जिले भर में मनाया जा रहा ह मोहर्रम का त्योहार इमामबाड़ों से निकलें ताजिये इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाले जाते हैं ताजिये शहर में यातायात किया गया है डाइवर्ट शहर के मुख्य मार्गो से निकल रहे हैं हैं ताजिये ड्रोन से पुलिस प्रशासन द्वारा रख रहा है निगरानी
इमाम हुसैन की शहादत में निकाले जाते हैं ताजिये

सीकर इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकल जाने वाले ताजिये आज शहर के प्रमुख मार्गो से निकाले जा रहे हैं इसको लेकर जहां जिला प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी की है तो वहीं रात को कत्ल की रात मनाई गई रात को ताजिए इमाम बाडो में रहे इमामबाड़ों से ताजियो को निकाला गया वही इस मौके पर अखाड़े के कलाकारों ने मातमी धुन पर अपने रोचक कर्तव्य दिखाएं पूरी रात मातम मनाया गया मोहर्रम पर ताजिया निकालने के दौरान शहर में आम जन के आवागमन को लेकर यातायात को डायवर्ट किया गया यातायात आज कई मार्गों में बंद किया गया तो वहीं नए मार्ग से यातायात निकला गया शहर के जाट बाजार गणेश जी मंदिर स्टेशन रोड फतेहपुरी गेट सालासर स्टैंड से यातायात डायवर्ट किया गया पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को मोहर्रम माह की दसवीं तारीख को शहीद कर दिया गया था इसी की याद में ताजिया निकाले जाते हैं क्योंकि मोहर्रम इस्लामी साल का पहला महीना है और 10 तारीख को यह वाक्य हुआ था इसलिए इसे मोहर्रम भी कहा जाता है इस दौरान 10 तारीख को रोजा रखकर इबादत करने की अहमियत भी रखी गई है पप्पू पहलवान ने भी करतबबाजों के साथ हैरतएंगेज करतब दिखाए। जिन्होंने एक बड़ा वजनी पत्थर अपने सीने पर रखकर तुड़वाया। मोहर्रम के त्यौहार पर शहर में पुलिस की भी माकूल व्यवस्था देखने को मिली। जिला प्रशासन ने पहले ही एरिया वाइज मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए थे। वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था। जिसने सुरक्षा मोर्चा संभाले रखा इस दौरान 350 पुलिस के जवान जगह जगह मौजूद रहे जुलूस का कई जगह पर स्वागत किया गया और विभिन्न संगठनों व लोगों के द्वारा छबील व अन्य पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई