
सीकर में आज मुहर्रम पर्व पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस के दौरान सीकर में ईदगाह रोड पर हल्का विवाद हुआ। यहां हाइदोस खेलते वक्त कुछ युवक आपस में उलझ गए। हालांकि मौके पर मौजूद कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ सहित टीम ने स्थिति को काबू में किया। इसी दौरान भीड़ में खड़े एक युवक ने बाल्टी भी फेंकी, गनीमत रही की कोई चोटिल नहीं हो पाया। आज मुहर्रम पर्व पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा तलवार और धारदार हथियार भीड़ से बरामद किए।