सीकर में वकीलों ने आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन
प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व अजमेर जिले के पुष्कर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया की हत्या के आरोपियों कड़ी सजा देने की रखी मांग

सीकर अभिभाषक संघ के आव्हान पर आज सीकर जिले के अधिवक्ताओं ने अजमेर जिले के पुष्कर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया की हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशी रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप एक दिवसीय कार्य स्थगन कर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया के हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग का ज्ञापन एडीएम सिटी भावना शर्मा को दिया। प्रदर्शन से पहले कोर्ट परिसर के बाहर चल रहे अभिभाषक संघ के धरने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अजमेर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर के मुख्य गेट से कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक अपनी मांगों को लेकर आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भागीरथ मल जाखड़ ने बताया कि अजमेर जिले के पुष्कर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया की पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या एवं अधिवक्ताओं के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश है। जिसके चलते ही आज सीकर अभिभाषक संघ की ओर से कार्य स्थगन कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा निरंतर हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं से अधिवक्ता समुदाय अपने आपको असुरक्षित महसूस से कर रहा है। अपनी सुरक्षा को लेकर पिछले लंबे समय से अधिवक्ता समुदाय एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी कर रहा है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए वर्तमान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बहुत ही आवश्यक हो गया है। इसलिए जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए और अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाटोलिया निर्मम हत्या करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं ने जल्द मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश भूखर, उपाध्यक्ष जयंत ओला, संयुक्त सचिव प्रवीण स्वामी, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।