सेवा, सियासत व उधोग जगत की बड़ी हस्तियों में शुमार है लक्षमनगढ के श्रीकुमार लखोटिया*
Writen credit:-पत्रकार बाबूलाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ 31 अगस्त। जाने-माने समाजसेवी श्रीकुमार लखोटिया सेवा, सियासत व उधोग जगत की नामचीन हस्तियों में शुमार है। 2 अक्टूबर 1965 को जन्मे लखोटिया का सेवा, सियासत व कारोबार के क्षेत्र देश के पांच बड़े राज्यों में नाम बड़ी सिद्धत के साथ लिया जाता है। अनगिनत सामाजिक व सार्वजनिक संस्थाओं से जुड़े लखोटिया की पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हैं जबकि भाजपा के कर्मठ व सक्रिय सदस्य के रुप में पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर जाने पहचाने जाते है।उधोग जगत में सफल व लंबी पारी खेलने वाले लखोटिया का लंबा चौड़ा कारोबार है ।
शेखावाटी नागरिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दक्षिण भारत प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष, माहेश्वरी समाज रिसड़ा के आजीवन सदस्य, श्री श्याम मंदिर कमेटी दुर्ग के आजीवन ट्रस्टी सदस्य, श्री सालासर बालाजी मंदिर खाटूश्यामजी छत्तीसगढ़ भवन के आजीवन ट्रस्टी सदस्य व सालासर, लक्षमनगढ, नोएडा, तारानगर गौशालाओं से जुड़कर गौसेवा, सेवा,परोपकार, सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यो में जूटे हुए हैं। योग व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य का लक्ष्य लेकर चल रहे लखोटिया जहां नियमित योगाभ्यास की प्रेरणा दे रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 25 लाख पौधे देश भर में लगाने का लक्ष्य ले रखा है तथा लखोटिया की ओर से अब तक 20 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। एक शाम शहिदों के नाम,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान,घर घर तिरंगा अभियान के सार्थक व ऐतिहासिक आयोजन कर चुके लखोटिया व्यक्तिगत एक करोड़ रुपए का दान प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट करने का भी रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। करीब चार वर्षों तक विद्या भारती सीकर जिला अध्यक्ष रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अनुपम कार्य कर चुके हैं। 2005 में सियासी पारी शुरू करने वाले लखोटिया ने भाजपा झारखंड के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से जुड़े तथा इस दौरान राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, दिल्ली राजस्थान में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अलग अलग लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई। लखोटिया इस दौरान दिल्ली भाजपा में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे व राजस्थान भाजपा में कार्यकारी सदस्य रहे। वर्तमान में भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक के रूप में पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।