https://tikhinajar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़दुनियादेशयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़सामाजिकसीकर

लक्ष्मणगढ़ व धोद में बनने वाली MDR 415 सड़क का मार्ग बदले से आक्रोशित हुए ग्रामीण

ग्रामीणों ने चूड़ोली गांव में सभा कर मार्ग बदलने का जताया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर जिले के उपखंड धोद एवं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक साल पहले 75 किलोमीटर की प्रस्तावित MDR 415 सड़क का संशोधन कर दिशा बदलने पर ग्रामीणों ने चूड़ोली गांव में जनाक्रोश सभा में तीखा विरोध दर्ज कराया। सभा में सैकड़ो ग्रामीणों ने चुड़ोली गांव में सभा कर मापदंड योजना के तहत बनने वाली सड़क का प्रशासन सरकार द्वारा मार्ग बदले का विरोध जताया। सभा में ग्रामीणों की प्रशासन सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखी गई।

सभा को पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भढाडर से सांवलोदा, बठोठ, चुड़ोली, फागलवा होकर जीणमाता तक MDR योजना के तहत 76 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य होना है। मापदंड के अनुसार सांवलोदा पुरोहितान, बठोठ से धार्मिक स्थल हरिराम बाबा मंदिर चूड़ोली जाने वाले सड़क मार्ग को कुछ दिन पहले PWD ने संशोधन करके सांवलोदा पुरोहितान गांव से एक किलोमीटर कच्चे पकडंडी रास्ता से खाखोली गांव की ओर जाने वाले दिशा की ओर मार्ग को बदल दिया। उन्होंने कहा बदले हुए मार्ग पर सड़क बने, इसका हमारा कोई विरोध नहीं है उधर भी सड़क निर्माण होना चाहिए। लेकिन पूर्व में प्रस्तावित MDR मार्ग को वापस MDR योजना सड़क के तहत ही जोड़ा जाये। इस मार्ग पर सांवलोदा पुरोहितान गांव चौक से लोठजी स्मारक की ओर गन्दा पानी निकासी का बड़ा नाला एव डबल सीमेंटड सड़क सुविधाओं का ग्रामीणों को फायदा नहीं मिलेगा। बदले हुए रास्ते पर MDR सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी और खाकोली एवं चूड़ोली गावों के सैकड़ो घर टुटेंगे। जिनका इस सड़क योजना में मुआवजा नहीं मिलने का प्रावधान है। इससे आमजनों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

सरपंच अजय सिंह चौहान ने कहा MDR 415 सड़क PWD के मापदंड अनूसार सांवलोदा पुरोहितान, बठोठ, चूड़ोली मार्ग को संशोधन करके वंचित करने पर ग्रामीणों की पहले लोठ स्मारक आडादरा और अब चुड़ोली गांव में इतनी बड़ी आक्रोशित सभा देखने से ग्रामीणों को अपना हक जाने से आन्दोलन आक्रोशित होने लग गया है। चक्का जाम तथा प्रशासन का घेराव करने की नोबत आये उससे पहले पुर्व में घोषित MDR सड़क का रास्ता वापस जोड़ा जाये।

सभा में सुगनचन्द पारीक ने कहा हमारे गांव चुड़ोली का हरिराम बाबा धार्मिक स्थल वाला प्रमुख रास्ता सैकड़ो गांव सालासर से मंगलुना, गाडोदा, मीरण, जाजोद, पाटोदा,बठोठ सहीत गांवो से सीकर जाने वाला एक मात्र यही रास्ता है जो हमेशा टुटी फुटी सड़क सुविधाओं के अभाव में रहा है। अब जाकर MDR सड़क का मिला हुआ हक वापिस जाने पर गांव में भंयकर रोश है इस हक के लिए गांव आर पार की लडाई लड़ने के लिए तैयार खड़ा है। डोडाराम मेघवाल थानेदार ने कहा इस जीवन में गांव को पहली बार बड़ी सड़क योजना का मिला हुआ हक वापिस जाने पर गांव बड़ा आक्रोशित है। इसके लिए हर तरिके की लड़ाई लड़ने के लिए सभा में आये महिलाएं पुरुष तैयार खड़े है। मुलचन्द फौजी ने कहा मिली हूई बड़ी योजना की सड़क वापिस खोने पर गांव इतना आक्रोशित हो गया है की इस हक को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। इसके साथ ही मांगीलाल कुमावत, सुरेंद्र चोटिया,नेमीचंद निठारवाल, धर्मपाल ढाका,अशोक खीचड़, सोसाइटी अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, भींवाराम खीचड़, गोविंद सिंह खीचड़, प्रकाश ढाका ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए चेतावनी देते हुए कहा की तीनों गांवों अन्य गांवो के लोगों को अपना मिला हुआ सड़क सुविधाओं का हक वापिस जाने से लोग इतने भड़क गए की अब कुछ भी कर सकते है कोई अन होनी घटना हो गई तो इसके जिम्मेदार PWD प्रशासन होगा। इस दौरान सैकड़ो महिलाएं एवं पुरूष लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!