देशधर्मसीकर

देवशयनी एकादशी पर खाटू में उमड़ा भक्तो का सैलाब

विश्व प्रसिद्ध खाटू धाम में हुआ दो दिवसीय मासिक मेला शुरू

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का देवशयनी एकादशी व द्वादशी का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब बाबा श्याम के दरबार में उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आये भक्त बाबा श्याम की चौखट पर पहुंच मत्था टेक दर्शन कर रहे थे।रींगस से भक्तों की टोलियां निशान लेकर पदयात्रा करती हुई बाबा के दरबार में पहुंच अपने मन्नत के निशान अर्पित कर श्याम के दीदार कर अपने परिवार और व्यापार के लिए मन्नत मांग रहे थे। वही भक्त 17 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा के बाद बाबा श्याम के एक झलक मात्र से भक्तों की सारी थकान दूर हो रही थी और उनके चेहरे श्रद्धा और आनंद से खिले हुए नजर आ रहे हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में लगभग 2200 पुलिसकर्मियों का जाप्ता मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है।श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए मंदिर कमेटी के गार्डों को भी तैनात किया गया है। वहीं उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर और तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत मेले की व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं। प्रशासन और मंदिर कमेटी मिलकर मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!