
आज राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस ने मास्टर प्लान 2041 को रद्द करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया एवं सरकार को चेताया कि मास्टर प्लान रद्द न करने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री शिवभगवान नागा, पूर्व युंका जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, सुशील माटोलिया, एडवोकेट मुकुल शर्मा, एडवोकेट अशोक सैनी, राजेन्द्र पचार सबलपुरा, मुकेश सैनी हर्ष, सज्जन हर्ष ,एडवोकेट कानपुरी गोस्वामी,अनूप शर्मा,विजेन्द्र सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
श्री नागा ने जिला कलेक्टर से बात करते हुए कहा कि इस मास्टर प्लान में अनेक खामिया है अत: इस को निरस्त करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए और दोबारा सर्वे करवाकर किसानों व आमजन जो ज़मीन के मालिक हैं से सहमति लेकर शहर के विकास की योजना बनायी जाए। इसके साथ ही किसान काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्मार्ट मीटर योजना को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत बंद करने एवं
सीकर को पुनः संभाग व नीम का थाना को जिला घोषित करने की मांग की।