टॉप न्यूज़दुनियादेशराजस्थानसीकर

सीकर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी

वर्तमान कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से है विधायक

सीकर वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है वह गांव वासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इस पानी के बीच से निकालना पड़ता है गांव की महिलाओं को पशुओं को लेकर जाना होता है तो वे भी इस पानी के बीच से ही जाते हैं यदि गांव में किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो गाड़ी वाला पानी के बीच आने से मना कर देता है पिछले दिनों गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके बाद शमशान घाट के रास्ते पर पानी होने के चलते शव यात्रा को पानी के बीच से ले जाना पड़ा पिछले दिनों गांव की छात्रा शिवानी का पानी के अंदर से नेताओं पर तंज कसते हुए का सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने के बाद छात्र ने इस समस्या के निदान लिए कहा ओर गांव के लोगों ने भी जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है

छात्रा शिवानी ने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मेरा एक जल भराव का वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है पर मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त है कि मेरे वीडियो को ज्यादा वायरल ना करें वीडियो में जो समस्या बताई गई है उसका समाधान करें जभी भी मैं स्कूल जाती हूं मेरे जूते बैग कपड़े सब गीले हो जाते हैं मेरी जो साथी स्कूल जाते हैं वह भी बहुत परेशान होते हैं गांव में एक रास्ता तो है पर वह बहुत ही लंबा है तो हमें गांव के में रास्ते से जाना पड़ता है जहां पर जल भराव है राजनेता चुनाव के समय गांव में बहुत ही हो हल्ला करते हैं कि हमारी सरकार आने के बाद आपके गांव में हम विकास करेंगे पर बाद में कुछ भी नहीं होता और मेरी दादी वह भी बहुत ही उम्र दराज है वह भी इस जल भराव के कारण कई बार गिर चुकी है हमारे यहां के विधायक भी हमारी कुछ भी सहायता नहीं कर रहे बस वीडियो के माध्यम से एक दरख्वास्त की गई थी कि इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए

वहीं जल भराव को लेकर गांव वासी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह है हमारे गडोदा का विकास जब भी चुनाव प्रक्रिया शुरू होती है सरपंच चुनाव जीतने हेतु वोट मांगने के लिए आता है वह झूठे वादे करके जाते हैं कि सबसे पहले सरपंच बनते ही गांव का विकास करेगा वह इस समस्या का समाधान करेगा प्रधान के चुनाव आते हैं तो सबसे पहले जीत कर गडोदा का विकास के झूठे आश्वासन के साथ चले जाते हैं ऐसे ही आगर जिला प्रमुख के चुनाव हो चाहे विधायक के चुनाव हो सब आते हैं समस्या पूछते हैं और विकास का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं सुबह से लेकर शाम तक पशुओं को लेकर जाने वाली महिलाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है सुबह शाम बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है कल गांव में अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो कोई भी गाड़ी वाला पानी के बीच नहीं आता कल गांव के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई इसके बाद आज जल भराव के बीच जो शव यात्रा निकाली गई वर्तमान समय में गांव की बहुत ही डायनयी स्थित है पानी का कोई भी निकास नहीं है सरकार वादे करती है वह हमें तो यहां तक सुनने में आया है कि गाड़ोदा गांव का शमशान घाट तक पानी निकासी के लिए सीवरेज का बिल पास हुआ वह जैसे ही बजट पास हुआ उपमुख्यमंत्री गाड़ोदा गांव के शिव मठ में पहुंचे और कहा कि 2 दिन बाद सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा उपमुख्यमंत्री द्वारा बोले गए दो दिन कब दो हफ्ते और 2 महीने में बदल गए किसी को कुछ खबर नहीं है अब ऐसा लग रहा है कि इस बात को 2 साल भी हो जाएंगे और एक समय बाद यह बात भूल भी जाएंगे फिलहाल थोड़ी बारिश है इसलिए पानी का स्तर नून है अभी सावन के अंदर बारिश आने से गांव में हर घर के बाहर ऊंची ऊंची दीवार खड़ी करवानी पड़ेगी ताकि घरों में पानी ना घुसे गांव में पानी निकासी के लिए जनरेटर तो है पर उसे केवल खड़ा किया जाता है अगर उसे कभी चलाते हैं तो वह बीच में ही खराब हो जाता है पिछले साल तो जनरेटर में थोड़े रुपए लगाकर कर पानी निकलता था पर इस साल तो वह भी नहीं हुआ जनरेटर भी सरकार का इंतजार कर रहा है कि कोई उसे पर भी ध्यान दें गांव में नई सीवरेज की पाइपलाइन भी डले पानी का निकास भी हो पर सरकार का आना जाना ऐसे ही लगा रहेगा पर ऐसी स्थिति में हमें नहीं लगता कि गांव का कुछ विकास होगा सरकार को ज्यादा से ज्यादा योजना निकालना है सरकार की योजनाओं में अगर कुछ विकास हो तो हमें ज्यादा पता नहीं परंतु ग्राम पंचायत में भी विकास के लिए सरकार द्वारा कुछ फंड दिया जाता होगा अगर उसमें भी नहीं होता होगा तो पंचायत समिति में होता होगा अगर वह भी नहीं हो तो तीसरी कड़ी हम मानते हैं पंचायत राज जिला प्रमुख की अगर उसमें ना हो तो कोई विधायक कोटा कोई सांसद कोटा अगर इनमें से किसी भी कोटा में विकास की कोई भी राशि नहीं होती है तब तो फिर साफ है कि मुख्यमंत्री कोटा और प्रधानमंत्री कोटा में भी ऐसी कोई राशि नहीं होती होगी फिर केवल यही रह जाता है कि सरकार को आना-जाना है गांव वासियों और जनता को परेशान होना है और सरकार को जनता के पैसे खाने हैं गांव के अंदर जो एक दो घर पैसे वालों के हैं वह तो अपने गाड़ी या साधन से 5 किलोमीटर घूम कर निकल जाते हैं परंतु जिनके पास कोई साधन नहीं है उनके लिए पानी के बीच से निकलने के अलावा कोई और उपाय नहीं है कोई कहता है कि गडोदा में कांग्रेस कभी आगे नहीं निकल सकी अगर इस बीजेपी का गढ़ भी कहे तो यहां पर केवल नाम का गढ़ है विकास कुछ भी नहीं है वही गांव के रहने वाले बनवारी लाल गोस्वामी ने बताया कि यह गांव की बहुत बड़ी समस्या है जो काफी लंबे समय से है वह इस समस्या को लेकर बहुत से वीडियो भी बनाए गए हैं पर कल हमारे पड़ोस की एक बच्ची ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया वह एक मुद्दा बन गया हम इसे मुद्दा बना कर नहीं रखना चाहते हैं इस मुद्दे का निवारण किया जाए इस समस्या का समाधान किया जाए केवल इसे एक मुद्दा बनाकर नहीं रखा जाए हमारे गांव की महिलाएं जानवर वह सभी गांव वासी जल भराव की समस्या के कारण बहुत परेशान होते हैं अगर बरसात मौसम में गाड़ोदा गांव में किसी की मौत होती है तो सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसे शमशान घाट तक कैसे लेकर जाए शमशान घाट के रास्ते पर भी भयानक जल भराव रहता है जिसके चलते शव को शमशान तक ले जाने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब आगे आने वाले श्रावण मास में गांव में मठ बना है गांव वासी मठ में जाने के लिए भी सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच से निकालना पड़ता है मटके महाराज ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा जब लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए थे तब उनके सामने इस मामले को उजागर भी किया था और उपमुख्यमंत्री द्वारा 2 दिन में काम शुरू करने का वादा भी किया गया था परंतु है दो दिन अभी तक नहीं आए सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है इस समस्या का जल्द से जल्द कुछ निवारण करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!