
सीकर शहर के दधिचि नगर माथुर कॉलोनी में 7 जुलाई 2025 से भागवत कथा का आयोजन मंथ गोपाल जी दीक्षित के सानिध्य में होगा जिसका प्रारंभ 7 तारीख को कलश यात्रा के साथ किया गया तथा 8 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा कलश यात्रा के दौरान रमेश कुमार धाबाई वह उनकी पत्नी कमला देवी धाबाई उमेश धाबी दिनेश दबाई पूर्व पार्षद गोकुल प्रसाद माथुर अशोक माथुर राज नारायण माथुर बनवारी लाल माथुर विवेक माथुर जय सिंह शंकर सिंह चौहान सुशील चौहान दिनेश चौहान बृजेश शैलेश दवाई योगेश तथा कई महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया