पूर्व प्रधान सीताराम खीचड़ का मनाया 90 वां जन्मदिन*
*जन्मदिन पर 90 वट वृक्ष लगाए*

पूर्व शिक्षक-वनकर्मी ,पंचायत समिति पिपराली के पूर्व प्रधान एवं गोकुलपुरा के पूर्व सरपंच सहित अनेक पदों पर पदस्थ रहे किसान नेता सीताराम खीचड़ का नब्बेवां जन्मदिन सोमवार को भव्य समारोह पूर्वक मनाया । अपने जन्मदिन पर उन्होंने केक काटा । इस अवसर पर विधायक राजेंद्र पारीक, सुभाष महरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाई तथा सम्मान किया। इससे पूर्व मंत्री चौधरी नारायणसिंह, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, शिक्षाविद चैनसिंह आर्य, भाजपा नेता हरिराम रणवां,तेजप्रकाश सैनी,पवन मोदी ,राजपूत सभा अध्यक्ष रामसिंह पिपराली, ईश्वरसिंह राठौड़, हरफूलसिंह खीचड़, शिक्षाविद दयाराम महरिया, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल , पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, नगर परिषद पूर्व सभापति जीवन खां, प्रिंस शिक्षण संस्थान समूह के जोगेंद्र सुंडा, यूरो स्कूल के हरिराम ,चिरंजीलाल महरिया, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल, रतनलाल सेवानिवृत्त आरजेएस आदि ने समारोह में उपस्थित होकर सीताराम को शुभकामनाएं दी तथा शतायु जीवन की कामना की। प्रारंभ में पूर्व प्राचार्य बनवारीलाल नेहरा ने उनका जीवन परिचय दिया।एसई वीरेंद्र खीचड़ ने परिवार का परिचय दिया तथा सम्मान पत्र भेंट किया।अंत में सीताराम की पौत्री मेजर अंकिता चौधरी ने धन्यवाद दिया। जन्मदिन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला इससे पहले 90 वटवृक्ष विभिन्न स्थानों पर लगाए गए।समारोह में आसपास के काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सीताराम को शुभकामनाएं दी।