
दातारामगढ़ पुलिस चौकी में हर साल बारिश में जलभराव, प्रशासन बेखबर
दातारामगढ़ (सीकर)। दातारामगढ़ कस्बे की पुलिस चौकी इस वर्ष भी जलभराव की समस्या का सामना कर रही है। भर पानी रोड से लगभग चार से पांच फीट नीची जगह पर स्थित चौकी हर साल भारी बारिश के दौरान जलमग्न हो जाती है, जिससे पुलिसकर्मियों को काम करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चौकी परिसर में बारिश का पानी भरने से न केवल फाइलें व अन्य सामान क्षतिग्रस्त होते हैं, बल्कि चौकी में पहुंचने वाले फरियादियों व आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि बारिश के दौरान चौकी तक पहुंचने का रास्ता भी पानी में डूब जाता है, जिससे पुलिसकर्मियों और आम लोगों के लिए चौकी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले कई साल से लगातार इस समस्या की शिकायत की जा रही है, लेकिन प्रशासन व नगर पालिका स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। समाधान के लिए उन्होंने जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने व रोड लेवल को बढ़ाने की मांग की है, ताकि हर बारिश के मौसम में पुलिस चौकी को जलभराव से निजात मिल सके।
पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि जलभराव के चलते कामकाज प्रभावित होता है और महत्वपूर्ण कागजात व रिकॉर्ड खराब होने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने भी उच्च अधिकारियों एवं नगरपालिका प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
स्थानीय नागरिकों ने चेताया है कि अगर इस बार भी समस्या का निवारण नहीं हुआ तो उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ सकता है। प्रशासन की लापरवाही के चलते दातारामगढ़ पुलिस चौकी में हर मानसून यही दुहराया जा रहा है, जिससे कानून व्यवस्था संबंधी कार्य भी बाधित हो रहे हैं।