
सीकर जिले में देर रात से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हुआ और जिले के अधिकतर इलाकों में देर रात और अल सुबह बारिश का दौर चला। मौसम परिवर्तन के बाद सीकर के फतेहपुर कस्बे में देर रात जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, मंडावा रोड और रेलवे अंडरपास सहित कई जगह मुख्य सड़के दरिया में तब्दील हो गई। मुख्य सड़कों पर जल भराव होने के कारण जहां रहे पैदल आने जाने वाले राजगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तो वही जल भराव में कई छोटे बड़े वाहन भी फंस गए। वही फतेहपुर कस्बे के मंडावा व नवलगढ़ अंडरपास में भी जल भराव होने से सुबह तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी रही। वहीं रोडवेज बस स्टैंड के पास एक कर बरसात की पानी में फंस गई। इसके बाद पुलिस के जवान ने नगर परिषद के ट्रैक्टर को मौके पर बुलाया और ट्रैक्टर की सहायता से कार में फंसी महिला को पुलिस के जवान सतपाल ने बाहर निकाला। पुलिस के जवान सतपाल ने साहस का परिचय देते हुए महिला को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फतेहपुर कस्बे में हुई मानसून की जोरदार बारिश में स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी। बारिश के बाद फतेहपुर कस्बे में हुए जल भराव के कारण स्थानीय लोगों में भी नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। आपको बता दे की मौसम विभाग की ओर से आज सीकर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।