
सीकर एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर का छात्र प्रतीक श्योकंद 10मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्डकप चैम्पियनशिप जो कि जर्मनी के सुहल शहर में 8 मई से 12 मई तक आयोजित होगी जिसमें संस्थान के कक्षा 11 के छात्र प्रतीक श्योकंद भारत की तरफ से 10मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ल्डकप चैम्पियनशिप में भाग ले रहा है जो संस्थान के लिए बहुत की गौरव की बात है। प्रतीक के नियमित अध्ययनरत रहते हुए संस्था की आधुनिक सुविधाओं से युक्त शुटिंग रेंज में नियमित अभ्यास करके इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, आरबीएसई प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह मलिक सहित प्रबंधन सदस्यों ने छात्र व छात्र के अभिभावक को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।