
सीकर 13 मार्च को होली व 14 मार्च को धुलंडी के त्यौहार व रमजान महीने को लेकर आज शहर कोतवाली में सीएलजी सदस्यों शहर कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत किरण शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ ने बैठक ली बैठक में होली,धुलंडी व रमजान महीने को लेकर की त्यौहार शांति पूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया किआज का कोतवाली थाने पर आने वाले दिनों में जो त्यौहार हैं उनके संबंध में सीएलजी की मीटिंग की गई जो अभी 13 तारीख को होलिका से लेकर फिर 6 तारीख को राम नवमी तक की जो पूरी व्यवस्था रहेगी। उसके संबंध में लोगों से बात की गई और सीएलजी वाले सीएलजी के जो समस्त सदस्य हैं, उनसे उनके सुझाव लिए गए। जिस के संबंध में उनसे इस बात पर भी चर्चा हुई कि हम क्या तैयारी कर रहे हैं और हम किस तरीके से इस पूरे त्यौहारों के सीजन को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएंगे। साथ में आमजन से अपील है कि वह और जो आने वाले त्यौहार है उनको बिल्कुल हर्षोल्लास से मनाए अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझें और उसके साथ।इस त्यौहार को मनाए