
सीकर. रंगों के पर्व होली पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने देश व प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। डोटासरा ने कहा कि होली का पर्व रंगों का त्यौहार है खुशी का पर्व है इसको सभी 36 कोम के लोग भाईचारे के मिलजुल कर मनाते हैं। इसी तरह से हर्षोल्लास के साथ खुशियां हर व्यक्ति के आंगन में आए यही ईश्वर से कामना करते हैं। उन्होंने कहा ईश्वर से कामना करते हैं कि प्रदेश खुशहाल रहे, प्रदेश का हर व्यक्ति आगे बढ़े, तरीकी करे, और सभी वर्गों में सामंजस्य बना रहे। उन्होंने कहा भाईचारे की जो जिम्मेदारियां हमारी जो गंगा जमुना तहजीब है वह इसी प्रकार से आगे बढ़ती रहे यही ईश्वर से कामना करते हैं। सभी के जीवन में रंगों की तरह खुशियां पहले यही आशा और अपेक्षा ईश्वर से करतेहैं। गोविंद देव जी मंदिर में होली खेल रहे लोगों पर पुलिस की सख्ती को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस तरह कि घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए अभी अपने-अपने त्यौहार को खुशी से मनाए चाहे जो जिस मजहब का हो वह उसके मुताबिक मानता रहे। सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए।