
- नागौर में दो बड़े सड़क हादसे हादसे में 07 लोगों की हुई मौत,£कई घायल हाईसेंटर किया रेफर.मृतकों के शव को रखवाया मोर्चरी में
नागौर। नागौर आज तड़के दो बड़े सड़क हादसे हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हादसों के शवों को नागौर की राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं।वही गंभीर घायलों को हाइसेंटर किया रैफर
नागौर के सरपालिया थाना इलाके के डेह स्थित लालदास जी महाराज की धाम के पास तड़के 05 बजे विजय स्लीपर बस और ट्रेलर के बीच ओवर ट्रैक के चलते हादसा हो गया। इस हादसे में 03 की मौके पर हो गई मौत । वहीं 02 गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस पलटी मची चीख – पुकार –
जैसे ही सड़क हादसे में बस पलटने पर जोर धमाका हुआ और बस में जोर दार चीख – पुकार हुई। जैसे ही चीख पुकार मचने से स्थानीय लोग दौड़ कर पास पहुंचे और हादसे को लेकर सुरपलिया थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर सुरपालिया थाना धिकारी मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुटे। विजय स्लीपर बस चंडीगढ़ से जोधपुर प्रतिदिन चलती है । मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित,आरुषि व आरव के रूप में हुई हैं। सुरपालिया थाना पुलिस के अनुसार ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए। घायलों को नागौर रैफर कर दिया। घायलों में।से भानु,साक्षी,मोहम्मद,वेद,वासुदेव, वृन्धा आदि शामिल हैं,जबकि अन्य घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
वहीं रात करीब डेढ बजे सदर थाना इलाके के बारानी गांव के पास हुआ। जिसमें कार में सवार बारानी निवासी 30 वर्षीय सुशीला जाट,25 वर्षीय मेहराम जाट,32 वर्षीय महेंद्र पुत्र डालूराम जाट की मौत हो गई ।जबकि इस हादसे में घायल बारानी के ही 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र नैनाराम,दिनेश पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया है। घायलों के शवों को सदर थाना पुलिस ने पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया है